ईश्वर हर जगह विराजमान हैं, सिर्फ भाव से उन्हें प्रकट कर सकते हैं : शशि भूषण जी महाराज
श्री सीताराम विवाह महोत्सव में भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
आरा.
श्री सीताराम विवाह महोत्सव महावीर मंदिर रमना मैदान में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा महिला सेवा समिति के द्वारा सोमवार को द्वितीय दिवस प्रातः बेला पर पूर्व अवाहित देवी-देवताओं का पूजन वैदिक रीति रिवाज से श्री ज्योति पाठक, मनीष मिश्रा ने करायी. वहीं श्री रामचरितमानस पाठकर्ता शशि भूषण जी महाराज ने मानस पाठ के अंतर्गत भगवान का रहने का स्थान बताया. ईश्वर हर जगह विराजमान है, सिर्फ भाव से उन्हें प्रकट किया जा सकता है, भाव ही तो संसार का ईश्वर मंदिर में नहीं रहते, बल्कि भक्तों के हृदय निवास करते हैं. वहीं, दोपहर मेल पर श्रीराम-जानकी विवाह का मटिकोड महिला समिति के द्वारा मांगलिकित गीत गाते हुए ” कहां के पियर माटी कहां के कुदार है. कहां कि पांच सुहागिन माटी कूड़े जाते हैं ” लीला सिंह, लालती सिंह, उषा पाण्डेय, विमला सिंह, उर्मिला सिंह, मिथलेसी देवी, गुड़िया देवी, गौरी देवी, राधा शर्मा, प्रतिमा मधुकर, सुनीता देवी, सीमा मिश्रा, संतोसी देवी, कबिता देवी, बबिता श्रीवास्तव, राधिका देवी, नंदनी देवी, माधुरी चौरसिया, शीला सिंह आदि! वही दोपहर उपरांत श्रीमद भागवत कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन धाम से पधारे श्री प्रेममूर्ति प्रदीप जी महाराज ने कथा में संसार कि परिभाषा बताता जो हर दिन आपके हाथों से निकलता जा यही संसार है, जो आज वह कल नहीं जो कल वह परसो नहीं जो परसो वह वर्षो नहीं,मिथ्या यह संसार जितने हम संसार मे पसेंगे उतनी ही ईश्वर से दूर होते जाते है.जिस तरह इस आयोजन 15 वा वर्ष हो गयी, ठीक उसी तरह जीवन वेयर्थ में विताना अपने जीवन को खेल मे विताना या अहंकार मे जीना ना जाने कब अंतिम सास लेंगे.अपनी खुशी में खुश होना ये इंसानियत नहीं वह इंसान नहीं वह तो राक्षस है. कल श्रीराम जानकी विवाह उत्सव है, जिसके उपलक्ष्य में यह आयोजन महिला समिति द्वारा निरंतर नीरविघ्नय प्रभु कि असीम कृपा से सुचारु रूप से पूर्ण होती आ रही है. श्रीमद भागवत पूजन महिला समिति कि अध्यक्ष लालती सिंह, प्रतिमा ने पूजन किया. उसके बाद भागवत कथा में प्रसाद विष्णु प्रसाद जिसमे मुन्ना बजरंगी, आशुतोष बजरंगी, रजनीश राजन उपस्थित के तरफ से किया गया. इसकी सूचना शशि ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
