Bhojpuri News : ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, हंगामा
आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित गांधी चौक के पास शनिवार की शाम एक बाइक सवार किशोर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
आरा. आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित गांधी चौक के पास शनिवार की शाम एक बाइक सवार किशोर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर थाना क्षेत्र के ही सितुहारी गांव निवासी सचित रवानी का 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया जा रहा है. घटना शाम लगभग छह बजे हुई, जब बालू लदा ट्रैक्टर बैक करते समय लापरवाही बरत रहा था. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक तुरंत मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. गुस्साये लोगों ने धीरज का शव लेकर थाना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आरा-अरवल रोड पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा. सूचना मिलने पर अगिआंव इंस्पेक्टर श्याम कुमार एवं थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये. हालांकि ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने और अन्य मांगों पर अड़े रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीरज कुमार किसी कार्य के लिए बाइक से नारायण बाजार आया था और घर लौटते समय गांधी चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद धीरज की मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही के प्रति चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
