चौरी थानाध्यक्ष लाइन क्लोज, इंस्पेक्टर राकेश कुमार को मिली कमान

इंस्पेक्टर राकेश कुमार को मिली चौरी थाने की कमान

By DEVENDRA DUBEY | November 23, 2025 6:12 PM

आरा.

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दुल्लमचक गांव में दो पक्षों के बीच झड़प और हत्या के बाद हुए बवाल को लेकर अंततः चौरी थानाध्यक्ष पर गाज गिर गयी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राज ने चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला को लाइन क्लोज कर दिया है. उनके बदले इंस्पेक्टर राकेश कुमार को चौरी थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

राकेश कुमार फिलवक्त पुलिस लाइन में तैनात थे. एसपी राज ने बताया थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला को लाइन क्लोज करते हुए इंस्पेक्टर राकेश कुमार नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. उसके अगले दिन भी दोनों पक्षों में भिड़ंत और रोड़ेबाजी हुई थी. एक पक्ष की ओर से पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया था. उसमें चौरी थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए थे. उसके बाद एक पक्ष की एक महिला की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी. उसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है