बदमाशों ने पलंबर मिस्त्री को मारी गोली, छह हिरासत में

जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाजपुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी

By DEVENDRA DUBEY | December 28, 2025 6:50 PM

आरा.

कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव स्थित यज्ञशाला महावीर मंदिर के समीप रविवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने पलंबर मिस्त्री को गोली मार दी. जख्मी युवक को बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं भूमि विवाद को लेकर गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है.

घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. जानकारी के अनुसार जख्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी शिव भजन राय का 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार है, जो पलंबर मिस्त्री है. विनोद कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई मंतोष कुमार उदवंतनगर प्रखंड के पशुपालन विभाग में प्राइवेट से काम करते हैं. शनिवार की रात वह ड्यूटी से वापस जब घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में गांव के चार युवक उन्हें घेर कर उन्हें गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद भाई वापस घर चले आये. रविवार की सुबह जब भाई उक्त युवक के परिजन कन्हैया राय के पास शिकायत करने गये, तो उनके द्वारा गाली-गलौज मारपीट किया जाने लगा. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी. जब वे लोग थाना से वापस आए, उसके बाद उक्त सभी लोग लाठी-डंडे एवं हथियार के साथ उनके दरवाजे पर आये और मारपीट करने लगे. उसी दौरान उनके द्वारा भाई विनोद को गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी विनोद कुमार ने गांव के ही अनिल कुमार, रामजी राय, मनीष कुमार सहित उनके साथ रहे अन्य लोगों पर मारपीट करने एवं गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि पड़ोसी से ही इन लोगों का भूमि विवाद है. सुबह में भी झगड़ा हुआ था. उसी विवाद में गोली मारी गयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है