मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट के विस्तार के लिए डीइओ को मिला कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

उप विकास आयुक्त ने सकड्डी पंचायत में स्थापित मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का किया निरीक्षण

By DEVENDRA DUBEY | December 31, 2025 8:11 PM

आरा.

उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने कोईलवर प्रखंड अंतर्गत सकड्डी पंचायत में स्थापित मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यूनिट की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की. मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट के आगे विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके और उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके. इसके उपरांत उप विकास आयुक्त ने धनडीहा पंचायत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बीडीओ कोईलवर को संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी भोजपुर ,जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक (आत्मा) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है