Arah News : संजय सिंह टाइगर दूसरी बार बने हैं विधायक, मंत्री पद की दिलायी गयी शपथ
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भोजपुर जिले के एकमात्र विधायक संजय सिंह टाइगर को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.
आरा. पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भोजपुर जिले के एकमात्र विधायक संजय सिंह टाइगर को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. श्री टाइगर दूसरी बार विधायक बने हैं. इससे पहले वे संदेश विधानसभा क्षेत्र से 2010 में निर्वाचित हुए थे. इनके पिता स्व. माधव सिंह थे और बिहिया थानांतर्गत अमराई नवादा गांव का निवासी हैं. संजय सिंह टाइगर ने स्नात्तकोत्तर एवं एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है. इनके बड़े भाई स्व. धर्मपाल सिंह 1990 में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय और 1995 में जनता दल के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. श्री टाइगर अभी तक अविवाहित हैं. 1987 से 1990 तक वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. 1990 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति एवं विभाग प्रभारी के रूप में कार्य किया. 2003 में उन्हें युवा मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया और 2005 में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य बने. वर्ष 2012 से वे लगातार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में सक्रिय हैं. उनका जन्म 1 जनवरी, 1970 को हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह में जिले के कई कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे, जिन्होंने उनके मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
मंत्री बनने पर दी बधाई
आरा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी ने संजय सिंह टाइगर के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है तथा कहा है कि उनके मंत्री बनने से प्रदेश सहित जिले का विकास होगा. श्री टाइगर काफी परिश्रमी एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में काफी मेहनत एवं ईमानदारी से काम किया है. संगठन के कार्य सहित विधायक के रूप में भी उन्होंने काफी कार्य किया है तथा लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि बनायी है. उनके कार्य शैली से सभी प्रसन्न रहते हैं.
ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के साक्षी बने भोजपुर के एनडीए नेता व कार्यकर्ता
आरा. पटना के गांधी मैदान में आयोजित ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में बिहार सरकार कैबिनेट का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ. भोजपुर जिले की सभी सात सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जिला भर में खुशी और उल्लास देखा गया. सभी विधायक अपने समर्थकों के साथ समारोह में शामिल हुए. बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 250 छोटी गाड़ियों से कार्यकर्ता और समर्थक पटना पहुंचे. बिहार सरकार के 26 मंत्रिमंडल में आरा के विधायक संजय सिंह टाइगर का नाम शामिल होने से गांधी मैदान में हजारों भोजपुर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के साक्षी बने. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज सहित भाजपा के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंत्री बनने पर खुशी जतायी और संजय सिंह टाइगर से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में भोजपुर के लाल, कर्मठ कार्यकर्ता संजय सिंह टाइगर को मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में गजब का उल्लास है. उन्होंने शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि संजय सिंह टाइगर के मंत्री बनने से भोजपुर जिले का विकास तेजी से होगा और एनडीए संगठन और मजबूत बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
