Arah News : आरा-बक्सर फोरलेन पर हार्डवेयर व्यवसायी से 1.13 लाख की छिनतई

गजराजगंज ओपी क्षेत्र में आरा-बक्सर फोरलेन पर कारीसाथ गांव के पास गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी मनीष कुमार से एक लाख 13 हजार रुपये की छिनतई की.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 19, 2025 10:03 PM

आरा. गजराजगंज ओपी क्षेत्र में आरा-बक्सर फोरलेन पर कारीसाथ गांव के पास गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी मनीष कुमार से एक लाख 13 हजार रुपये की छिनतई की. घटना बिहिया से आरा की ओर जा रहे मनीष कुमार के साथ हुई. मनीष कुमार की बिहिया में हार्डवेयर की दुकान है. सूत्रों के अनुसार, मनीष कुमार बाइक से आरा जा रहे थे कि कारीसाथ के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने कहा कि उनके बाइक के टायर में कुछ फंसा है. व्यवसायी ने जैसे ही टायर देखा, बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और उनका पैसे वाला बैग छीन कर भाग गये. मनीष कुमार ने इस संबंध में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर करनामेपुर थाना पुलिस के थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ छानबीन में जुट गये. पुलिस ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. छिनतई की यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े करती है और लोगों में चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है