आरा जंक्शन से महिला चोर गिरफ्तार

आरोपित महिला के पास से एक चेन बरामद

By DEVENDRA DUBEY | May 2, 2025 7:14 PM

आरा.

आरपीएफ आरा के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ व जीआरपी आरा ने आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 02-04 के पूर्वी छोर स्थित पुल के नीचे से एक महिला को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. गश्ती पार्टी को अपनी ओर आता देख उक्त महिला तेज गति से भागने का प्रयास की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ ली. महिला की तलाशी लेने पर एक चेन बरामद हुआ. उक्त महिला ने स्वीकारा की गाड़ी में चढ़ते वक्त किसी महिला यात्री का उसने चेन चुराया है. बाद एक लिखित शिकायत पत्र के साथ गिरफ्तार महिला को जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया. पकड़ी गयी महिला ने अपना नाम शीला देवी और पता नागपुर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है