Bhojpuri News : उचित मजदूरी की मांग को लेकर सड़क जाम
तरारी प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर मजदूरों के अधिकार और उचित मजदूरी की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले के नेतृत्व में बालू मजदूरों ने इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर में अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया.
तरारी. प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर मजदूरों के अधिकार और उचित मजदूरी की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले के नेतृत्व में बालू मजदूरों ने इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर में अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया. जाम का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य एवं प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती ने किया. सड़क जाम में बालू घाटों पर काम करने वाले मजदूरों के साथ भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य संजय प्रसाद सिंह, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद, ददन पासवान, सतेन्द्र पासवान, सुरेंद्र यादव, कमलेश पासवान, दिनेश यादव, पिंटू पासवान, मदन यादव, राघो चौधरी, रौशन तिवारी, राहुल महतो और तेज प्रताप सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. मजदूरों ने बताया कि बालू घाटों पर ठेकेदार मनमानी करते हैं और उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती. इसके अलावा कई स्थानों पर अवैध बालू निकासी भी हो रही है. मजदूरों ने खनन विभाग की नीतियों पर भी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि खनन विभाग द्वारा बालू घाट के समीप गांवों के विकास के लिए 2 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान है, लेकिन यह राशि गांवों को नहीं मिल रही है. इस कारण उन्होंने अपनी मांगों को लेकर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया, जिससे पूरे दिन वाहनों का आवागमन बाधित रहा और लंबी कतारें लग गयीं. इमादपुर पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने इसे स्वीकार नहीं किया. मजदूरों ने स्पष्ट कहा कि जब तक सरकार और प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देते, उनका सड़क जाम जारी रहेगा. इस दौरान सड़क पर गुजरने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. सड़क जाम के माध्यम से मजदूरों ने अपनी समस्याओं और मांगों को प्रशासन और स्थानीय लोगों के समक्ष उजागर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
