राष्ट्र का अपमान करने के खिलाफ नीतीश का राजद ने किया पुतला दहन

इंडिया महागठबंधन भोजपुर की ओर से सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान करने के खिलाफ राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

By AMLESH PRASAD | March 22, 2025 11:26 PM

आरा. इंडिया महागठबंधन भोजपुर की ओर से सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान करने के खिलाफ राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. वहीं राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार इस्तीफा दो जैसे नारे गूंजे. पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि जो राष्ट्रगान का सम्मान नही करे, उन्हें कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं. हम मांग करते है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करे सरकार. पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी जी पहले ही भविष्यवाणी कर दिये हैं कि बिहार के मुखिया का मानसिक संतुलन सही नहीं है. नीतीश कुमार जी बिहार के लम्बे अरसे से मुख्यमंत्री हैं. कम-से-कम राष्ट्रगान का महत्व को समझना चाहिए. इनसे बिहार संभल नहीं रहा है. अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. वहीं पूर्व अध्यक्ष जिप भोजपुर सह राजद नेता हाकिम प्रसाद ने नीतीश कुमार के रवैए पर सवाल उठाए और कहा की नीतीश कुमार जी को अविलंब इस्तीफा करना चाहिए, क्योंकि इनका अब स्वास्थ्य साथ नही दे रहा है. वहीं वीआइपी पार्टी भोजपुर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद ने कहा की नीतीश कुमार के हाथ से बिहार का सता निकल चुका है जिनको राष्ट्रगान से प्रेम नही उनको सता में रहने का कोई अधिकार नही. वही युवा राजद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने सरकार को आड़े हाथ लिए और कहा की नीतीश सरकार में दलित, पिछड़ा हासिए पर है, जो राष्ट्रगान का अपमान करे उन्हें कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं. वहीं युवा नेता राजद सोनू राय ने कहा की नीतीश कुमार जी का मेडिकल रिपोर्ट प्रसारित उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. नीतीश कुमार जी राष्ट्र प्रेमी नहीं हो सकते जो राष्ट्रगान का अपमान करे उन्हें सता में रहने का कोई अधिकार नहीं. वहीं प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने नीतीश कुमार को स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि नीतीश जी का मानसिक संतुलन को खराब बताया और कहा की हमारे नेता श्री तेजस्वी यादव जी का भविष्यवाणी सही होते जा रहा है. उन्होंने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं जिसका उदाहरण जगजाहिर होने लगा एक तरफ राष्ट्रगान का अपमान दूसरे तरफ बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, महंगाई और बेरोजगारी का चित्कार नीतीश कुमार जी को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं राजद नेता हिरा ओझा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा की नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन सही हो इस पर सरकार को ख्याल करना चाहिए और उन्हें इलाज कराना चाहिए. वहीं पुतला दहन कार्यक्रम मे इंडिया गठबंधन के नेता पूर्व अध्यक्ष जिप सह जिप सदस्य आरती देवी, जिला परिषद भीम यादव, प्रधान महासचिव रजनीश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मदन राय, पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सिपी चक्रवर्ती, अतिपिछडा प्रकोष्ठ भोजपुर के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, गोरख यादव, प्रदेश महासचिव मनु यादव, महानगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, जिप सदस्य सोनू रजक, इशान राज, वीआइपी भोजपुर प्रभारी रामसुभग बिंद, लालजी बिंद, सुरेंद्र बिंद, मंटु शर्मा, सिराज अंसारी, विवि अध्यक्ष अनुप मौर्य, सुभाष यादव, भुवनेश्वर यादव, भाई बरमेशवर, राकेश यादव, भाई मुन्ना यादव, छोटू यादव, विजय यादव, सुनील कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है