व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने शुक्रवार को जिले के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ की बैठक

By DEVENDRA DUBEY | December 5, 2025 5:55 PM

आरा.

पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को भोजपुर जिले के स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके साथ एक आवश्यक बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने व्यापारियों को जिले के बाजारों में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस प्रशासन स्वर्ण व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिस पर व्यापारियों ने भी पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है