छत से गिरकर बुजुर्ग जख्मी

कोईलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 5, 2025 5:58 PM

आरा.

कोईलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर छत से गिरकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग कोईलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय नथुनी बिंद हैं. इधर, नथुनी बिंद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छत पर काम के रहे थे. उसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है