करनामेपुर फील्ड में रोती-बिलखती मिली नवजात बच्ची

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल

By DEVENDRA DUBEY | December 5, 2025 6:09 PM

आरा.

जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर फील्ड से शुक्रवार की सुबह लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची रोती-बिलखती मिली. ठंड के कारण बच्ची की हालत काफी खराब हो गयी थी. स्थानीय पुलिस द्वारा नवजात को इलाज के लिए सदर अस्पताल के विशेष नवजात शिशु इकाई में भर्ती कराया गया. बच्ची के मिलने की खबर गांव व आसपास के इलाके में जंगल के आग की भांति फैल गयी. उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. बताया जा रहा है कि किसी ने बच्ची को फील्ड में ही लावारिस अवस्था में रख दिया गया था. वहां से गुजरने वाले स्थानीय ग्रामीणों की नजर नवजात बच्ची पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. वहीं पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है