Arah News:आरा-मोहनिया हाइवे पर जेसीबी ने रिटायर नेवी जवान को रौंदा, मौत
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के समीप मंगलवार की शाम जेसीबी ने बाइक सवार रिटायर नेवी जवान और वर्तमान में आइबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर कार्यरत विनय कुमार सिंह को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के समीप मंगलवार की शाम जेसीबी ने बाइक सवार रिटायर नेवी जवान और वर्तमान में आइबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर कार्यरत विनय कुमार सिंह को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक विनय कुमार सिंह बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के बैसे गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 36 वर्षीय पुत्र थे. उनके साढू अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उनके साले की शादी 22 नवंबर को थी. 17 नवंबर को तिलक समारोह संपन्न हुआ था और परिवार के सभी सदस्य सोमवार को ससुराल देवकी सिंह के टोला में तिलक समारोह में शामिल हुए थे. मंगलवार की सुबह विनय कुमार सिंह अपने आरा स्थित आइबी ऑफिस आये और शाम को बाइक द्वारा ससुराल लौट रहे थे. इसी दौरान कितापुर गांव के समीप जेसीबी ने उन्हें रौंद दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जेसीबी को घटनास्थल से जब्त कर लिया. मृतक के परिवार में पत्नी सोनी सिंह, पुत्र वीर प्रताप सिंह और पुत्री ईशु कुमारी हैं. परिवार की तैयारी शादी के लिए चल रही थी और घर में गाना-बजाना हो रहा था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही घर का माहौल मातम में बदल गया. मृतक की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
