आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपलब्ध कराएं भूमि : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के तहत आइसीडीएस निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
संदेश. जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश अनुसार संदेश तथा अजीमाबाद थाना में शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी तथा थाना पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त मौजूदगी में किया जा रहा है. इस दरमियान संदेश तथा अजीमाबाद दोनों थाना में कूल 24 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी संदेश अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा सहायक थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कूल 133 शस्त्र है. जिसमें सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें पिस्टल एक, राइफल दो, दोनाली बंदूक तीन तथा एक नाली बंदूक एक कुल सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. वही अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत 64 शस्त्र है. जिसमें दंडाधिकारी सह संदेश बीडीओ की उपस्थिति में 17 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 दो नाली तथा 3 एक नाली बंदूक का भौतिक सत्यापन किया गया. इस तरह दोनों थाना मिलाकर कुल 24 शस्त्रों का सत्यापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
