सवारथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आज

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यक्रम में होंगे शामिल

By DEVENDRA DUBEY | May 27, 2025 5:54 PM

जगदीशपुर.

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जगदीशपुर भोजपुर इकाई की तरफ से सवारथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में बुधवार 28 मई को 01 बजे से शिक्षा संवाद का कार्यक्रम रखा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने बताया कि कार्यक्रम में बदलते परिवेश में शिक्षकों की भूमिका पर परिचर्चा होगी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश कुमार पाल होंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभिन्न संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है