Arah News : जिलास्तरीय बैठक में उत्कृष्ट कलाकारों के चयन की तैयारी पर की गयी चर्चा

जिला उत्सव 2025 को लेकर भोजपुर में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 20, 2025 10:07 PM

आरा. जिला उत्सव 2025 को लेकर भोजपुर में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला युवा अधिकारी माइ भारत, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे, कमांडेंट 5 बटालियन बिहार एनसीसी, भोजपुर विश्वविद्यालय समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार कर उत्कृष्ट कलाकारों का चयन करना और उनकी प्रतियोगिताओं की तैयारी करना था. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी, विशेष कर एनसीसी, एनएसएस, माइ भारत, महाविद्यालय और विद्यालय के वरीय अधिकारी इस आयोजन में युवाओं से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सामूहिक लोक गायन और सामूहिक लोक नृत्य का स्क्रीनिंग 25 नवंबर को नागरिक परिषद सभागार में सुबह 11 बजे किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताएं 27 नवंबर को महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय और विज्ञान मेला दो दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज आरा में आयोजित होंगी. इन आयोजनों के माध्यम से भोजपुर जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों को राज्य स्तरीय मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है