अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 31, 2025 6:03 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति पश्चिमी ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार की युवक को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड नंबर-11 निवासी स्व. राधाकृष्ण प्रसाद का 31 वर्ष से पुत्र मंटू कुमार है, जो हलवाई का काम करता था. इधर-उधर जाकर मिठाई बनाने का काम करता था. इधर, मृतक के मामा राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह वह बाइक से काम करने के लिए जीरो माइल की ओर जा रहा था. उसी दौरान बाजार समिति पश्चिमी ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा परिजनों को मिली. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी आरती देवी व दो पुत्री श्वरा, सुरभि एवं एक पुत्र अंश है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां मीना देवी, पत्नी आरती देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है