100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्कर धराये, एक ऑटो बरामद

कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव के समीप से

By DEVENDRA DUBEY | April 2, 2025 10:16 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव के समीप से बुधवार की दोपहर में टेंपो पर लदी 100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरा की तरफ से ऑटो पर शराब लादकर तस्कर डिलेवरी देने जा रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ चिह्नित स्थान पर पहुंचे, जहां एक ऑटो आते दिखाई दिया. वहीं पुलिस की गाड़ी देख ऑटो पर सवार चालक समेत तीन लोग कूदकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार सभी आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह, एक निरुध बालक बताया जा रहा है. बरामद ऑटो और शराब को पुलिस ने थाना में जब्त कर दिया. वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार तस्कर पर बिहार राज्य मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है