Ara News : जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, नौ लोग गिरफ्तार
Ara News : नगर थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को महादेवा बिस्कुट गली में जुए के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार हुए.
आरा. नगर थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को महादेवा बिस्कुट गली में जुए के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार हुए. उनके पास से 4630 नगद, 5 मोबाइल, 2 लकड़ी का बोर्ड, 2 कॉपी, 13 पर्ची काटने वाला एवं 3 कैलकुलेटर बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. एसपी ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड बिस्कुट गली में जुआ का अड्डा चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगो में नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड निवासी सुधीर कुमार, कमलेश कुमार, मो. आबिद, अमित कुमार, संजीव सोनी, कृष्णा कुमार, एमपी बाग निवासी अनिल कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-29 निवासी प्रदीप कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मो. फिरोज है. एसपी ने बताया गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
