बड़हरा में स्कूली बच्चे की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

ननिहाल के विवाद में बच्चे की हत्या करने की आ रही बात बड़हरा के बड़का लौहर गांव में रविवार की सुबह कुएं में मिला था शव

By DEVENDRA DUBEY | December 29, 2025 8:08 PM

आरा.

बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़का लौहर गांव निवासी 10 वर्षीय बच्चा आदित्य पांडेय की हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह उसी थाना क्षेत्र के दूबे छपरा गांव निवासी कन्हैया ततवां है. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर हत्या के कारणों की जानकारी लेने में जुटी हुई है.

हालांकि अबतक की पूछताछ में पुलिस को उससे कुछ खास क्लू नहीं मिला है. इधर, ननिहाल एवं मामा के विवाद में आदित्य की हत्या करने की बात कही जा रही है. बताते चलें कि बड़का लौहर गांव निवासी रजनीकांत पांडेय के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य पांडेय 22 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे बगल के छपरापर गांव में यज्ञ देखने गया था. उसी समय से लापता था. खोजबीन के दौरान ही रविवार की सुबह गांव स्थित एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया था. उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की ओर से अगवा कर आदित्य की हत्या करने एवं साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया गया था. परिजनों का कहना था कि दो माह से आदित्य अपनी मां के साथ अपने ननिहाल सिन्हा थाना क्षेत्र के दुबे छपरा गांव गया था. वहां मामा के विवाद को लेकर उनके पड़ोस के कन्हैया और कुंवर ततवां से उसकी मां का झगड़ा हुआ था. उसकी मां दुबारा 18 दिसंबर को अपने मायके दुबे छपरा गयी थी. तब पड़ोसी कन्हैया और कुंवर ततवां द्वारा उसकी मां को धमकी दी गयी थी. कहा गया था कि ऐसा चोट देंगे कि जिंदगी भर याद रखोगी. परिजनों की ओर से उसी विवाद में कन्हैया और कुंवर ततवां पर आदित्य को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों का कहना था कि 22 दिसंबर को ही स्थानीय थाने में आदित्य की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. मौखिक रूप से कन्हैया और कुंवर ततवां पर आरोप भी लगाया गया था. उसके बाद भी पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ नहीं की गयी. उसका नतीजा हुआ कि आदित्य की हत्या कर दी गयी और गांव के कुएं में शव को फेंक दिया गया. इधर, बड़हरा थानाध्यक्ष का कहना है कि बच्चे के परिजनों की शिकायत पर कन्हैया ततवां को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से भी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है