कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, इंजीनियरिंग काॅलेज के लेक्चरर की मौत

बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर के समीप शनिवार की देर रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 18, 2025 5:39 PM

आरा.

बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार चला रहे लेक्चरर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार सिंह उर्फ रौशन प्रताप सिंह हैं. वह पटना के बिहटा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे. इधर मृतक के परिजन ने बताया कि उसके ननिहाल में शादी थी. वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को कार से बखोरापुर गांव अपने नाना गया सिंह के यहांं आये थे. शनिवार की देर रात जब वह वापस मनेर लौट रहे थे. उसी दौरान केशोपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में बड़े थे. उनके परिवार में मां रीना देवी व दो भाई साकेत सिंह एवं गौरव सिंह हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी मां रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है