छुट्टी पर घर आये असम राइफल्स के जवान की मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना
आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में गुरुवार की सुबह छुट्टी पर आये असम राइफल्स के जवान की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी कृष्णदेव मिश्रा के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार मिश्रा है. वह असम राइफल में सिपाही थे. वर्तमान में नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. इधर, मृतक के बड़े भाई रवि मिश्रा ने बताया कि वह आठ दिसंबर को दीमापुर से छुट्टी लेकर घर आये थे. 24 दिसंबर को वापस जाने वाले थे. बुधवार की रात सभी लोगों ने बैठकर एक साथ खाना आया. उसके बाद वह अपने अलग घर के कमरे में सोने के लिए चले गये. गुरुवार की सुबह जब वह नहीं उठे, तो परिजन ने इसकी सूचना उन्हें दी. जब वे लोग वहां पहुंचे और उन्हें देखा कि उनका शरीर पूरी तरह अकड़ा हुआ है. परिजन उन्हें इलाज के लिए पहले पीरो स्थित निजी क्लिनिक ले गये. इसके बाद वहां से चरपोखरी पीएचसी ले आये, जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें सदर अस्पताल ले आये, जहां भी मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. इधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक जवान अपने पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां फुलझारो देवी, पत्नी रीना मिश्रा, पुत्र आर्यन मिश्रा एवं पुत्री नंदनी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां फुलझारो देवी, पत्नी रीना मिश्रा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
