तनिष्क लूटकांड के दो आरोपित आरण्य देवी मंडी के रास्ते गये थे डाका डालने

वायरल सीसीटीवी फुटेज में बाइक से जाते दिख रहे हैं दोनों अपराधी

By DEVENDRA DUBEY | March 16, 2025 10:36 PM

आरा.

शहर के शीशमहल तनिष्क शोरूम डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधी आरण्य देवी मंडी के रास्ते से होकर डाका डालने गये थे. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चल रहा है कि घटना के दिन 10 बजकर 14 मिनट पर अपराधी बाइक द्वारा आरण्य देवी मंडी के रास्ते शीश महल चौक की तरफ जा रहे हैं. बाइक के आगे बैठा अपराधी हेलमेट पहना हुआ है. जबकि उसके पीछा बैठा अपराधी बिना हेलमेट के है. उसने चलती बाइक से माता का दर्शन कर हाथ जोड़ा. इसके बाद दोनों अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए तनिक शोरूम में प्रवेश किये. बता दें कि करीब सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी 10 बजकर 30 मिनट पर तनिष्क शोरूम में प्रवेश करते हैं और 10 बजकर 39 मिनट पर डकैती की घटना को अंजाम देकर बाहर निकल जाते हैं. घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटी पुल के पास आमना-सामना हो गया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दो अपराधियों को गोली लग गयी. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से हथियार, कारतूस और लूटा गया 70 फीसदी ज्वेलरी बरामद किया.

तनिष्क शोरूम में हुई लूट की घटना में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार :

आरा.

तनिष्क शोरूम डकैती कांड में पुलिस को अहम उपलब्धि हासिल हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लूटा गया ज्वेलरी ले जाने में प्रयुक्त अर्टिगा कार एवं एक मोबाइल को बरामद कर लिया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने रविवार को दी. गिरफ्तार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत मंझौली गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी के पुत्र गौतम कुमार है.

एसपी ने बताया कि 10 मार्च 2025 की सुबह करीब आरा नगर थानांतर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना घटित हुई. इस संबंध में आरा नगर थाना कांड संख्या-171/25 दर्ज किया गया. दर्द प्राथमिक की में 10 करोड़ 9 लख रुपये के ज्वेलरी लूट की बात कही गयी थी. अपराधियों की संख्या सात बतायी गयी थी, जो शोरूम में प्रवेश किये थे. इस कांड में पूर्व में पकड़ाये गये अपराधियों के निशानदेही पर लुटी गई ज्वेलरी को ले जाने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली अर्टिगा कार एवं एक मोबाइल बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत मंझौली गांव निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार गौतम कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह 28 जनवरी वर्ष 2021 में वैशाली जिले के विदुपुर थाना में लूट के मामले में आरोपित था. वहीं 17 फरवरी 21 को वह विदुपुर थाना के मामले में आर्म्स एक्ट के मामले का आरोपित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है