नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जिले का पारा
एक दिन में गिरा तीन डिग्री सेल्सियस पर
आरा.
जिले में परा लगातार लुढ़क रहा है. शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, रविवार को नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे एक तरफ कनकनी और ठंड काफी बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.सुना लग रहा है बाजार
ठंड की स्थिति को देखते हुए शहर के मुख्य बाजार सुना लग रहा है. सामान्य दिनों में जहां बाजार में काफी चहल-पहल होती थी. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी बाजार में सुना सुना लग रहा था. काफी कम संख्या में लोग बाजार में पहुंच रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी कम संख्या में लोगों का आना हो रहा है. ऐसे में हर तरह की चीजों की बिक्री काफी घट गयी है. इससे दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छाई हुई है.अभी तक प्रशासन ने नहीं किया है अलाव की व्यवस्था
प्रशासन द्वारा नगर में कहीं भी अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग ठंड से परेशान हो रहे हैं. जबकि प्रशासन बार-बार दावा कर रहा है कि अस्पताल व रैन बसेरा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.मरीजों को हो रही परेशानी
ठंड की गंभीर स्थिति से मरीज को काफी परेशानी हो रही है. हार्ट स्ट्रोक, खांसी, सर्दी व बुखार सहित अन्य कई तरह के रोगों से लोग ग्रसित हो रहे हैं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ चुकी है, पर अस्पताल प्रशासन द्वारा इसके लिए पूर्व से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.बच्चों एवं बुजुर्गों को हो रही काफी परेशानी
ठंड के कारण बच्चों एवं बूढ़ों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चे सर्दी के शिकार हो रहे हैं. वहीं बूढ़े कई तरह के रोगों से परेशान हो रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों एवं बुढ़ों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. थोड़ी भी परेशानी होने पर चिकित्सक के पास ले जाएं तथा उनसे सलाह लें.खांसी-सर्दी व अन्य तरह की बीमारियों के शिकार
कई लोगों को दमा की शिकायत हो रही है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खांसी सर्दी बुखार सहित अन्य मौसमी रोगों के मरीज सामान्य दिनों से 10 से 15% तक सदर अस्पताल में बढ़ गये हैं. वहीं अन्य सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में भी मरीज की संख्या बढ़ रही है.22 एवं 23 दिसंबर को विद्यालयों को बंद करने का जिलाधिकारी ने दिया है निर्देश
ठंड की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी इतने सुल्तानिया ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 22 एवं 23 दिसंबर को बंद करने का निर्देश दिया है. शनिवार को भी विद्यालय को बंद किया गया था. 22 एवं 23 दिसंबर को प्री स्कूल से लेकर कक्षा आठ तक के वर्गों का संचालन बंद रहेगा. वही कक्षा 9 एवं ऊपर के वर्गों के लिए निजी एवं सरकारी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि सुबह 9:00 बजे के बाद एवं अपराह्न साढे तीन बजे के पहले तक की कक्षाओं का संचालन करें.अलाव एवं गर्म कपड़ों से लोग कर रहे हैं बचाव
निजी व्यवस्था से अलाव जलाकर लोग ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं. वहीं गर्म कपड़ों से भी लोग बचाव कर रहे हैं. हालांकि गरीबों के लिए काफी परेशानी हो रही है. कपड़े और अलाव दोनों की कमी के कारण उनका जीना मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण की स्थिति है खराबनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 157 µg/m³ दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है.विभिन प्रदूषकों की अधिक मात्रा होने से हवा सांस लेने लायक नहीं रहती, इसलिए प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतना जरूरी होता है. अगर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाए तो बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए बेहद संवेदनशील हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
