बीसीओ को मिली किसानों की धान की फसल खरीद सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी
एसडीओ ने सभी बीसीओ को फसल खरीद और भुगतान की दी जिम्मेवारी
पीरो.
अनुमंडल के पीरो, तरारी और चरपोखरी प्रखंडों में सरकारी दर पर किसानों की धान की फसल खरीद में हो रही देरी की मिल रही शिकायतों के आलोक में पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कार्रवाई की है.एसडीओ ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को सात से आठ पैक्स की जिम्मेवारी सौंपते हुए संबंधित पैक्स से जुड़े किसानों की धान की फसल सुलभ तरीके से खरीद कराने और उसका ससमय भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. पीरो अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरो प्रखंड में बीसीओ ओमप्रकाश सिंह को कटरिया, अमई, नारायणपुर, कातर, सुखरौली, बचरी, भड़सर और नोनार पैक्स से जुड़े किसानों की फसल बिक्री और भुगतान की जिम्मेवारी दी गयी है. इसी तरह राकेश कुमार गुप्ता को अगिआंव बाजार, लहठान, अमेहता, पीरो नगर परिषद, नायक टोला, तिलाठ, जितौरा जंगल माहाल और बरांव, तथा कुणाल कुमार को तार, कोथुआं, एयार, रजेयां, खननी कला, अकरुआं, छवरही जंगल माहाल और जमुआंव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा तरारी प्रखंड में बीसीओ रंजन कुमार को बसौरी, डुमरिया, कुरमुरी, मोआप कला, मोआप खुर्द, पनवारी और सिकरहटा तथा विपुल कुमार को बड़का गांव, भकुरा, बिहटा, जेठवार, करथ, सेदहा, शंकरडीह और तरारी पैक्स की जिम्मेवारी दी है. चरपोखरी प्रखंड में बीसीओ नंदलाल राम को मझिआंव, पासौर, सेमरांव, ठाकुरी और सोनवर्षा पैक्स तथा अजय कुमार को बाबूबांध, कोयल, मुकुंदपुर, नगरी और सियाडीह पैक्स की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसडीओ ने सभी बीसीओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों की धान की फसल खरीद सुगमता और पारदर्शी तरीके से कराना और फसल का मूल्य ससमय किसानों को भुगतान कराना उनकी जिम्मेवारी है. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
