गेहूं खरीद लक्ष्य के अनुसार नहीं होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगायी फटकार

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स, धान व गेहूं की खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी.

By AMLESH PRASAD | April 26, 2025 11:14 PM

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स, धान व गेहूं की खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भोजपुर जिले में 136.30 एमटी गेहूं की खरीद हुई है. वहीं जिले के अंतर्गत 1140 किसानों द्वारा गेहूं खरीद के लिए निबंधन कराया गया है. गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कैम्प तथा डोर टू डोर संपर्क अभियान के माध्यम से विशेष रूप से निबंधित किसानों से संपर्क स्थापित करें. खरीद को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें. वहीं किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करें. धान खरीद के क्रम में बताया गया कि कुल खरीद धान के समानुपात में 54.37 प्रतिशत सीएमआर, चावल की आपूर्ति कर दी गयी है. जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एसटीआर निर्गत होने के तीन दिनों के भीतर सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. वहीं कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मिलों को अबाधित रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा कसाप सीएमआर संग्रहण केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था की जाये. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा, जगदीशपुर एवं पीरो, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, भोजपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. समाहरणालय तालाब घाट का होगा कायाकल्प आरा. आधुनिक तरीके से समाहरणालय तालाब घाट के सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसे लेकर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय स्थित समाहरणालय तालाब घाट का निरीक्षण कर वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान नगर निगम के आयुक्त एवं सहायक अभियंता ने घाट के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि घाट परिसर के समग्र विकास के लिए बॉन्ड्री वॉल, आकर्षक कैफेटेरिया, विश्राम गृह, गार्डन, लेजर लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम, पौधारोपण, फाउंटेन, गार्ड रूम तथा शौचालय जैसी सुविधाओं का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाये. उन्होंने इन कार्यों के लिए यथाशीघ्र विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, डॉ अनुपमा सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम एवं संबंधित अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है