Aara News : उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदाधिकारियों-कर्मियों को किया सम्मानित

तरारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने तथा एसआइआर कार्य को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, बीएलओ, ब्लू जीवी, जीविका दीदी और विकास मित्रों को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 11, 2025 10:36 PM

तरारी. तरारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने तथा एसआइआर कार्य को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, बीएलओ, ब्लू जीवी, जीविका दीदी और विकास मित्रों को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मंच का संचालन प्रखंड समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर एसडीओ ने बताया कि एसआइआर पुनरीक्षण के दौरान आरंभिक खराब प्रदर्शन और प्रशासनिक दबाव के बावजूद केवल एक दिन में 57,000 प्रपत्र अपलोड कर बिहार में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया, जिसके लिए सभी बीएलओ की सराहना की गयी. उन्होंने कहा कि तरारी प्रखंड में सबसे कम दावा-आपत्ति प्राप्त होना गर्व की बात है, जिसका श्रेय बीडीओ और बीएलओ टीम को जाता है. पूरे चुनाव के दौरान कहीं भी झड़प या उपद्रव नहीं हुआ, जिसका श्रेय सभी पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा व्यवस्था को जाता है. एसडीओ ने यह भी बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीएनएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की संख्या 3000 से बढ़ाकर 5500 की गयी, जिससे उपद्रवियों में भय का माहौल बना और मतदान शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने जीविका समूहों और चुनाव कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से मतदान प्रतिशत 51 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत तक पहुंचा, जो तरारी विधानसभा के लिए बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अनुमंडल दंडाधिकारी श्रेया बोस, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शंभु भारद्वाज, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पीरो, सिकरहटा, चरपोखरी, इमादपुर, हसन बाजार, तरारी, अगियांव बाजार और सहार थाना अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इसके अलावा सहार बीडीओ, सीओ, बीडीओ, राजस्व अधिकारी, बीइओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नगर सिटी मैनेजर, टाउन प्लानर, स्वच्छता प्रवेक्षक और शिक्षक समेत सभी विभागीय अधिकारी व कर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर ने सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के समर्पण और मेहनत को सम्मानित किया तथा चुनावी प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है