Arah News:नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम
जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आरा. जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को नशे की बुराइयों से दूर रखने के लिए सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने नशा छोड़ने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली. साथ ही, नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए निरंतर जनसहभागिता, प्रेरक गतिविधियों और जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, सहायक समाहर्ता भोजपुर, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
