Bhojpuri News : अवैध संबंध के कारण हुई थी खाद विक्रेता की हत्या, दो गिरफ्तार
तियर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव में 12 दिसंबर की रात हुई खाद विक्रेता परमात्मा सिंह उर्फ अरविंद सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
बिहिया. तियर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव में 12 दिसंबर की रात हुई खाद विक्रेता परमात्मा सिंह उर्फ अरविंद सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में गांव के ही दो लोगों रामबाबु मुसहर उर्फ हीरो और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध और धन लेन-देन से जुड़ा था. मृतक का रामबाबु उर्फ हीरो की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जबकि मनोज यादव ने मृतक से पैसा लिया था जिसे वह हड़पना चाहता था. पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे मनोज यादव ने परमात्मा सिंह को पार्टी के नाम पर बुलाया और अपने साथ ले गया. पीने-पिलाने के दौरान मनोज ने मृतक को पकड़ रखा और रामबाबु मुसहर ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. मृतक का शव 13 दिसंबर को मिला, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आक्रोश जताते हुए बिहिया-तियर पथ को जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगायी जाये और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से मोबाइल, देसी शराब का खाली पाउच और खाने का सामान बरामद किया. मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह उर्फ कल्लू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर घटना से जुड़ी हर बिंदु की जांच में जुटी हुई है ताकि हत्या की पूरी गुत्थी सुलझायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
