गड़हनी. बसंत पंचमी के अवसर पर नगर पंचायत गड़हनी में महावीरी जुलूस शनिवार दोपहर शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. जुलूस शिवमंदिर पुरानी बाजार से बैंड-बाजे के साथ पुलिस बल की निगरानी में शुरू हुआ. पुलिस बल का नेतृत्व गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत व चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया. जुलूस में उपस्थित अतिथियों और कार्यकर्ताओं को कमेटी द्वारा गमछा व फूल माला देकर सम्मानित किया गया. जुलूस महाजन टोली, गोला बाजार, शांतिनगर होते हुए गड़हनी स्टेशन तक गया. स्टेशन से वापस बर मुहल्ला, बिचली पट्टी और उतर पट्टी होते हुए उपमुख्य पार्षद सुनय कुमार परमार उर्फ बब्लू सिंह के दरवाजे पर जाकर समाप्त हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, गड़हनी में महावीरी जुलूस निकालने की परंपरा करीब 100 वर्षों से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
