Bhojpuri News : ”बेटी जन्मोत्सव कन्या रत्न” अभियान का शुभारंभ
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन की नयी पहल “बेटी जन्मोत्सव कन्या रत्न” सम्मान अभियान का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह और जनप्रतिनिधियों द्वारा संदेश रेफरल अस्पताल परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया.
आरा. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन की नयी पहल “बेटी जन्मोत्सव कन्या रत्न” सम्मान अभियान का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह और जनप्रतिनिधियों द्वारा संदेश रेफरल अस्पताल परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केवल कन्या शिशुओं के जन्म को प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि जन्म के साथ ही उनके परिवारों को सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना है. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म के साथ ही उन्हें और उनके परिवारों को 25 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले. यह अभियान प्रत्येक माह के तृतीय गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें गत माह संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली कन्या शिशुओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर उन्हें बेबी किट, शुभकामना संदेश, कन्या शिशु के नाम पर पौधारोपण, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उपस्थित सभी महिलाओं को ऑन स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र और टीकाकरण कार्ड भी उपलब्ध कराया गया. उपविकास आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कन्या शिशुओं के जन्म को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ते हुए उनके परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा. यह पहल बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और सुदृढ़ करेगी. जिले के सभी प्रखंडों में इस अभियान की एक साथ शुरुआत की गयी, जिसमें लगभग 1200 कन्या शिशुओं और उनके परिवारों को लाभान्वित किया गया. इस अवसर पर प्रखंडस्तरीय सभी जनप्रतिनिधिगण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस), जिला परियोजना प्रबंधक (डब्लूसीडीसी), जिला मिशन समन्वयक (डीएचइडब्ल्यू), बीडीओ, संदेश के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
