गलत तरीके से आवास योजना से नाम हटाने की शिकायत
बीडीओ ने कहा, आवेदन पर जांच कर की जायेगी कार्रवाई
सहार.
प्रखंड क्षेत्र की अमरूहां पंचायत के मुखिया दीपक साह और पंचायत सचिव दीपक कुमार के द्वारा मनमाने ढंग से गरीब परिवार के आवास योजना से नाम हटाने की लिखित शिकायत उप मुखिया मंटू पांडेय के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी है.उप मुखिया मंटू पांडेय और वार्ड सदस्य जाहिद हुसैन ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया कि पंचायत सचिव मुखिया के दरवाजे पर बैठकर सारा पंचायत का काम करते हैं. वहीं पंचायत सचिव और मुखिया के द्वारा 57 गरीब लाभुकों का नाम काट दिया गया है. उप मुखिया ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव और मुखिया की मनमानी पूर्ण रवैये को देखते हुए पंचायत सचिव को हटाकर सभी की जांच करायी जाये तथा पंचायत सचिव का हटाते हुए दूसरे पंचायत सचिव को अमरूहां पंचायत में पदस्थापित किया जाये. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने कहा कि इस तरह का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
