Arah News:पोषण अभियान के तहत एफआरएस अद्यतन करने का निर्देश

डीडीसी की अध्यक्षता में आइसीडीएस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पोषण अभियान के तहत एफआरएस की स्थिति की समीक्षा की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 18, 2025 10:32 PM

आरा. डीडीसी की अध्यक्षता में आइसीडीएस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पोषण अभियान के तहत एफआरएस की स्थिति की समीक्षा की गयी. निर्देश दिया गया कि सभी लाभार्थियों का एफआरएस एक सप्ताह के भीतर 75 प्रतिशत तक अद्यतन किया जाये और उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया जाये. साथ ही पोषण ट्रैकर के अन्य इंडिकेटर ग्रोथ मॉनीटरिंग, होम विजिट, और सीबीइ का डाटा 100 प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया गया. बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल के जल की सुविधा सुनिश्चित की जाये और जिन केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वहां शौचालय का निर्माण कराया जाये. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इस माह निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने पर भी जोर दिया गया. पोषण ट्रैकर और आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण से जुड़े सभी लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीसी), सभी सीडीपीओ, जिला समन्वयक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है