डीआरएम ने बिहिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

दानापुर रेलमंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने शनिवार को बिहिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने स्पेशन सैलून से अधिकारियों संग बिहिया पहुंचे डीआरएम ने स्टेशन पर उतरने के बाद जर्जर फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया

By AMLESH PRASAD | April 26, 2025 11:09 PM

बिहिया. दानापुर रेलमंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने शनिवार को बिहिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने स्पेशन सैलून से अधिकारियों संग बिहिया पहुंचे डीआरएम ने स्टेशन पर उतरने के बाद जर्जर फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया और उसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे स्टेशन पर उपलब्ध पेयजल, शौचालय आदि का जायजा लिया और प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल पर रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान पैनल रूम में पहुंचकर उन्होंने सेफ्टी व रेल परिचालन से संबंधित स्टेशन प्रबंधक रामजीत सिंह से जानकारी प्राप्त की. डीआरएम ने टिकट काउण्टर, स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 23.13 करोड़ रुपये से बिहिया रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास व सौंदर्यीकरण कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएसटी रजनीश कुमार, सीनियर डीईएन संतोष कुमार, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, डीसीएम प्रवीण कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कार व ट्रक के आमने-सामने टक्कर में कार चालक घायल, चार घंटे रहा स्टेट हाइवे जाम

आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला के समीप शनिवार को ट्रक एवं कार की सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बिहिया सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायलों में धनगाई थाना क्षेत्र के केशरी गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की 40 वर्षीय पत्नी नीता देवी एवं पटना जिला के पटना पत्रकार नगर निवासी एम पॉल के 40 वर्षीय पुत्र एम माइकल बताया जा रहे हैं. जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो दुर्घटना में कार के दोनों एयरबैग खुलने से सवार दोनों लोगों की जान बच गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंशी टोला के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया और प्रशासन से नो एंट्री लगाने, वाहनों का स्पीड लिमिट, ब्रेकर बनाने सहित वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर पहुंची जगदीशपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने में जुट गयी. लेकिन लोग वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. स्टेट हाइवे जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. तब जाकर आवागमन बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है