Arah News : जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान चयनित निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति की जांच जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने की.
आरा. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान चयनित निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति की जांच जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने की. उन्होंने बिहिया चौरास्ता के सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और धरहरा में जलजमाव समस्या से संबंधित निर्माण कार्य तथा आनंद नगर में जलजमाव निवारण के लिए जारी कार्यों की भी समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं. इस अवसर पर एसडीओ जगदीशपुर, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बीडीओ बिहिया, सीओ बिहिया तथा थाना प्रभारी बिहिया उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने जीरो माइल, आरा स्थित निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं मानकों के अनुपालन का विस्तृत अवलोकन किया. इसके अतिरिक्त, प्रगति यात्रा के तहत चंदवा से गांगी होकर धरहरा तक नहर बांध पर निर्माणाधीन पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण पासवान चौक में किया गया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य समयबद्ध एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाएं, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में सुगमता मिले और जल-जमाव जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिल सके. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी भोजपुर, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को जलजमाव, सड़क संकुचन और आवागमन की समस्याओं से स्थायी लाभ प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
