उपमुख्यमंत्री ने की प्रगति यात्रा की योजनाओं की समीक्षा

इस मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद

By DEVENDRA DUBEY | May 21, 2025 6:27 PM

आरा.

उपमुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित विभाग एवं पदाधिकारियों को ससमय सभी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुलतानिया, उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, बुडको एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है