Aara News : जगदीशपुर में अवैध संबंध के चलते की गयी पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर में बक्सर निवासी युवक धरीक्षण राम की मौत का मामला हत्या के रूप में सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला कि धरीक्षण राम की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खाने में जहर देकर उनकी हत्या की थी.
आरा. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर में बक्सर निवासी युवक धरीक्षण राम की मौत का मामला हत्या के रूप में सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला कि धरीक्षण राम की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खाने में जहर देकर उनकी हत्या की थी. इसके बाद शव को दुलौर स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया. घटना की गुत्थी बेटे प्रदीप कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सुलझायी. पुलिस ने हत्या में शामिल धरीक्षण राम की पत्नी उर्मिला देवी को जगदीशपुर थाने के नयका टोला स्थित एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर सल्फास के दो खाली पैकेट भी बरामद किये गये. पूछताछ में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खाने में जहर डालकर पति को मारने की बात स्वीकार की है. हालांकि हत्याकांड में शामिल उसका प्रेमी अभी फरार है. उसकी पहचान कर ली गयी है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि नौ दिसंबर को जगदीशपुर थाने के दुलौर स्थित अस्पताल के समीप एक अर्धनिर्मित मकान से धरीक्षण राम का शव बरामद किया गया था. शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था और ठंड लगने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन बेटे प्रदीप कुमार की ओर से मां और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले की गंभीरता उजागर हुई. जांच के दौरान पता चला कि उर्मिला देवी का पड़ोसी गांव के गुप्तेश्वर महतो नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था. धरीक्षण राम इस संबंध को लेकर बाधक बन रहे थे.
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने खाने में जहर दे की थी हत्या
आठ दिसंबर की रात, नयका टोला स्थित लॉज में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चावल में सल्फास मिलाकर धरीक्षण राम को खिला दिया. जहर खाने के बाद उनकी मौत हो गयी और शव को अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में गहराई से की गयी तफ्तीश में तकनीकी साक्ष्य, प्राथमिक जांच और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर हत्या का खुलासा किया गया. उर्मिला देवी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी की तलाश तेज कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रशासन और पुलिस अधीक्षक स्तर से पूरी निगरानी रखी जा रही है. बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के किरनी गांव निवासी धरीक्षण राम का शव अनुमंडलीय अस्पताल के समीप अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया था. प्राथमिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन बेटे की शिकायत और तकनीकी जांच से हत्या का सच सामने आया. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पत्नी का अवैध संबंध और उसे छिपाने की योजना मुख्य कारण था.
जहर देकर पत्नी की हत्या करने में पति गिरफ्तार
आरा. तरारी थाना क्षेत्र के बक्संडा गांव में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जहां मारपीट के बाद महिला को जहर देकर हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान बक्संडा गांव निवासी शत्रुंजय कुमार उर्फ शत्रुंजय ठाकुर की पत्नी प्रिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान आठ दिसंबर को पटना में उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार घटना पांच दिसंबर की है, जब घरेलू कलह के दौरान प्रिया देवी के साथ मारपीट की गयी और उसी दौरान उसे जहर भी खिला दिया गया. मौत के बाद मामले में मृतका के पिता चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी महेंद्र ठाकुर ने बयान दर्ज कराया. उनके बयान के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति शत्रुंजय कुमार उर्फ शत्रुंजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी तत्परता से छानबीन कर रही है ताकि घटना की वास्तविक वजह और सभी आरोपितों की संलिप्तता सामने लायी जा सके. इस घटना से इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
