Arah News:घरेलू कलह में पति ने जहर खाकर की खुदकुशी, घर में मचा कोहराम
तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव स्थित बधार में मंगलवार की दोपहर घरेलू कलह में पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
आरा. तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव स्थित बधार में मंगलवार की दोपहर घरेलू कलह में पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही तीयर थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव वार्ड नंबर-14 निवासी रामेश्वर सिंह का 26 वर्षीय पुत्र धुरान कुमार है. वह किसान था. इधर, मृतक के पिता रामेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर निकल गया और बधार में जाकर उसने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद उसने फोन कर पत्नी और अपनी बहन को जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे खोजबीन करने लगे. इस दौरान जब वे बधार में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ है.इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा ला रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दो साल पहले की थी शादी, नहीं थी एक भी संतान
जानकारी के अनुसार धुरान कुमार ने बिहिया थाना क्षेत्र के साहेब टोला निवासी सोनिया देवी से मई वर्ष 2023 में लव मैरिज किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी उलझ जाते थे. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां तेतरी देवी, पत्नी सोनिया देवी, दो भाई मुन्ना कुमार, सूरज कुमार व दो बहन पूनम एवं आशा है. मृतक के शादी के दो वर्ष बाद भी उसे कोई संतान नहीं थी. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. इस घटना के बाद मृतक की मां तेतरी देवी, पत्नी सोनिया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
