आरा तनिष्क शोरूम डकैती कांड का गैंग लीडर था चुनमुन, रेकी से लूट तक में था शामिल

अररिया के नरपतगंज में शनिवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात इनामी अपराधी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड का गैंग लीडर बताया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | March 22, 2025 11:25 PM

आरा.

अररिया के नरपतगंज में शनिवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात इनामी अपराधी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड का गैंग लीडर बताया जा रहा है. अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय चुनमुन झा उर्फ राकेश झा रेकी से लेकर डकैती करने तक में शामिल था. लूट की सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा जा रहा है. वीडियो फुटेज में मास्क लगाये और ग्रीन रंग की प्रिंटेड टीशर्ट पहने चुनमुन झा को एक हाथ में पिस्टल लिये गहनों की लूट पाट करते देखा जा रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में उसे पिस्टल के बल पर शोरूम कर्मियों को बंधक बनाये हुए और पैंट की जेब में गहने रखते देखा जा रहा है. पुलिस के अनुसार एक रोज पहले गिरफ्तार लाइनर सूरज सिंह की ओर से भी उसकी पहचान किये जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि चुनमुन झा ने सूरज सिंह के साथ शोरूम की रेकी की थी. उसके बाद दस मार्च को वह बाइक से दो अन्य साथियों के साथ धरहरा से आरण्य देवी मंदिर के रास्ते शोरूम पहुंचा और लूट की घटना को अंजाम दिया. एक वीडियो में आरण्य देवी मंदिर के पास उसे लाल रंग की बाइक से आते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूट कांड के बाद से ही पुलिस और एसटीएफ उसके पीछे लगी थी. इस बीच आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में भी उसका नाम आ गया. उसके बाद से ही भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी थी. तभी शुक्रवार तड़के करीब दो बजे अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन किनारे थलहा नहर के पास उसकी अररिया पुलिस और एसटीएफ के साथ भिड़ंत हो गयी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि उसका दूसरा साथी भाग निकला. बताया जा रहा है कि बच निकला उसके साथी भी आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में शामिल था. पुलिस के अनुसार अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी विनोद झा उर्फ फत्तन झा के 28 वर्षीय चुनमुन झा उर्फ राकेश झा एक कुख्यात अपराधी था. अररिया के साथ भी पूर्णिया में भी उसके खिलाफ हत्या एवं लूट के कई मामले दर्ज है. उसके खिलाफ पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.10 करोड़ की लूट में अब तक पांच गिरफ्तार, चार अन्य अपराधियों की तलाश

आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस द्वारा अब तक पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. छठा अपराधी अररिया में एनकाउंटर में मारा गया. ऐसे में अब पुलिस को चार-पांच अन्य अपराधियों की तलाश है. बता दें कि लूट की घटना के कुछ देर के बाद ही मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनमें सारण के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार और दिघवारा गांव निवासी विशाल गुप्ता शामिल हैं. बाद में वैशाली के गौतम कुमार नामक एक अन्य अपराधी को लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को भी तकनीकी सूत्र के जरिए लाइनर और अपराधियों को पनाह देने वाले सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि लूट की घटना में छह से सात की संख्या में अपराधी शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज में सभी को देखा भी गया था. हालांकि पुलिस का कहना था कि पूरे लूट कांड में लाइनर सहित कुछ अन्य अपराधियों की संलिप्तता रही है. ऐसे में पुलिस को चार-पांच अन्य अपराधियों की तलाश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है