संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत, घर में मचा कोहराम

इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दमपरिजन द्वारा ठंड लगने के कारण मौत होने की कहीं जा रही बातपुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमसंदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 24, 2025 6:10 PM

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकोल गांव में बुधवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत हो गयी. मृत युवती के शरीर पर किसी प्रकार का चोट या जख्म का निशान नहीं पाया गया है. जबकि परिजन द्वारा ठंड लगने के कारण मौत होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार युवती संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी की 24 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी है. इधर, मृतका के मौसेरे भाई मनोरंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह उठ कर घर में काम कर रही थी, तभी अचानक वह गिर कर बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है की युवती अपने दो भाई व दो बहनों में छोटी थी. उसके परिवार में दो भाई अमित, राहुल एवं एक बहन कंचन देवी है. पूजा की मां विमला देवी की बीमारी के कारण वर्ष 2019 में मौत हो गयी थी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. युवती के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है