शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन ने उठाये कदम

सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने शाहपुर पहुंच सुविधाओं का लिया जायेजा

By DEVENDRA DUBEY | December 31, 2025 6:42 PM

आरा.

बुधवार को सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने शाहपुर अंचल स्थित रैन बसेराें का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ शाहपुर भी उपस्थित रहे. इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में शीतलहर से बचाव के लिए शाहपुर अंचल में जिला प्रशासन द्वारा समन्वित राहत कार्य निरंतर किया जा रहा है. वर्तमान में 20 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. साथ ही 30 बेड क्षमता वाला रैन बसेरा सुचारु रूप से संचालित है, जिसमें अब तक 60 से अधिक निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों ने आश्रय ग्रहण किया है तथा यह प्रक्रिया लगातार जारी है. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा शाखा के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान कर कंबल वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है. शाहपुर अंचल के अस्पतालों में कोल्ड वेव वार्ड स्थापित किये गये हैं, जहां हीटर सहित आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है