कुख्यात विक्की उर्फ साधु गिरी को पकड़ने गयी टाउन पुलिस टीम पर हमला
पुलिस के गिरफ्त से भागा विक्की गिरी उर्फ साधु गिरीहमले में नगर थाने के एएसआइ जावेद आलम व जवान अनिल प्रसाद यादव घायलघटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
आरा.
नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज सतपहाड़ी डिपो के समीप शनिवार की देर शाम पुलिस टीम पर लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर से हमला कर गिरफ्तार आरोपित को छुड़ाने का मामला सामने आया है. हमले में नगर थाने के एएसआइ जावेद आलम एवं जवान अनिल प्रसाद यादव घायल हो गये.घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने तथा पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाने के मामले में आरोपित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नगर थाने के दारोगा रोशन अली के लिखित आवेदन के आधार पर कुख्यात विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी समेत चार को नामजद तथा 5-6 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दारोगा रोशन अली ने कहा है कि 27 दिसंबर को अपर थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गयी की नगर थाने के एक कांड में आरोपित गौसगंज सतपहाड़ी डिपो निवासी विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी अपने घर में छिपा हुआ है. सूचना के सत्यापन के लिए वे दारोगा जुली कुमारी, जमादार जावेद आलम, क्रॉस मोबाइल एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सतपहाड़ी के लिए निकले. संध्या समय सात बजकर 45 बजे जैसे ही टीम विक्की गिरी के घर पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. पकड़ा गया व्यक्ति सपहाड़ी डिपो निवासी विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी था. इसी क्रम में 10-12 की संख्या में पुरुष-महिला एवं अल्प व्यस्क व्यक्ति अपने हाथों में लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर लेकर पुलिस टीम लोगों पर हमला कर दिये. हमले में एएसआइ जावेद आलम एवं सिपाही अनिल प्रसाद यादव को उक्त सभी लात-मुक्का से मारने लगे. इस दौरान विक्की गिरी भी पुलिस को धक्का देकर हाथ छुड़ाकर भाग गया. तब उक्त सभी पुलिस टीम पर पत्थर चलाते हुए जान मारने की धमकी तथा गाली-गलौज देने लगे. भागने के क्रम में दो महिला हमलावरों को महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार महिलाओं में नगर थाना क्षेत्र के सतपहाड़ी डिपो गौसगंज निवासी मुन्ना गिरी की पत्नी सोनी देवी एवं स्व. राजकुमार की पत्नी गुड़िया देवी है.इस संबंध में गिरफ्तार सोनी देवी गुड़िया देवी, फरार अभियुक्त विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी एवं सागर गिरी एवं 6-7 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने, गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाने एवं धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
