Bhojpuri News:तमंचे के साथ हत्या में वांछित सहित चार गिरफ्तार

कृष्णागढ़ थाने की पुलिस ने पकड़ी गांव में आपराधिक घटना की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 15, 2025 10:54 PM

आरा. कृष्णागढ़ थाने की पुलिस ने पकड़ी गांव में आपराधिक घटना की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. शनिवार को पकड़ी गांव से गिरफ्तार किये गये आरोपितों के पास से एक कट्टा, पांच कारतूस, छह खोखे और तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में विशाल यादव और सोनू कुमार शामिल हैं, जो उसी गांव के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार विशाल यादव का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में हत्या के एक मामले में उसकी तलाश थी. कृष्णागढ़ थाने में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पकड़ी गांव में कुछ अपराधी तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियारों के साथ जुटे हैं. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर के दो और बंदूक के पांच कारतूस, 315 बोर के छह और बंदूक का एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस अब आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर घटना की पूरी योजना का खुलासा करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है