Aara News : लग्जरी कार से विदेशी शराब जब्त पटना का वाहन चालक गिरफ्तार
आरा-सलेमपुर रोड पर गुरुवार की सुबह मझौंवा स्थित संभावना स्कूल के पास से एक क्रेटा कार से 241.920 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.
आरा. आरा-सलेमपुर रोड पर गुरुवार की सुबह मझौंवा स्थित संभावना स्कूल के पास से एक क्रेटा कार से 241.920 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत तीन लाख रुपये है. इस दौरान वाहन चालक पटना जिले के परसा बाजार थानांतर्गत सुईथा वार्ड नंबर-12 गांव निवासी सुभाष सिंह के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जायी जा रही थी. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे. इस कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. जिला प्रशासन और मद्यनिषेध विभाग ऐसे अभियान जारी रखकर शराब के अवैध व्यापार पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
