Arah News : चंदवा मोड़ पर रोडरेज में फायरिंग हथियार बरामद, कई नामजद
नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात रोडरेज विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया, जब कार सवार हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी.
आरा. नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात रोडरेज विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया, जब कार सवार हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किये हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि अधिवक्ता अंजनी कुमार तिवारी के भतीजे प्रियांशु तिवारी बुधवार की शाम सात से आठ बजे के बीच अपनी स्कूटी से चंदवा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप जा रहे थे. इसी दौरान काले रंग की टाटा सफारी सवार कुछ युवकों ने उनकी स्कूटी को टच कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई. हालांकि उस समय मामला वहीं समाप्त हो गया था. लेकिन, रात करीब नौ बजे वही कार सवार युवक दोबारा पेट्रोल पंप पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए कार से फरार हो गये. नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि कार और स्कूटी के टच होने के विवाद के चलते फायरिंग की गयी. अधिवक्ता अंजनी कुमार तिवारी के अनुसार तीन राउंड फायरिंग हुई, जबकि घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं. त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डूमरिया निवासी कलयुग सिंह के घर से बरामद कर लिया है. अंजनी कुमार तिवारी की तहरीर पर कलयुग सिंह, प्रकाश सिंह, सिट्टू सिंह, हाला सिंह और अंकित सिंह के अलावा दो अज्ञात को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
