Aara News : भोजपुर के एनडीए विधायकों का सम्मान समारोह कल

भोजपुर में एनडीए की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा भाजपा भोजपुर द्वारा सभी विधानसभाओं के सम्मानित विधायकों का सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम 13 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 11, 2025 10:09 PM

आरा. भोजपुर में एनडीए की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा भाजपा भोजपुर द्वारा सभी विधानसभाओं के सम्मानित विधायकों का सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम 13 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभू जैन के नेतृत्व में किया जायेगा. विभू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में एनडीए के सम्मानित विधायकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा और सभी कार्यकर्ताओं को भी विधायकों द्वारा सम्मान प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज एवं एनडीए के सभी युवा सदस्य संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे. मुख्य रूप से आरा विधायक और श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर, बडहरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, संदेश विधायक राधाचरण शाह, जगदीशपुर विधायक भगवान कुशवाहा, अगिआंव विधायक महेश पासवान, तरारी विधायक विशाल प्रशांत और शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में जिला महामंत्री उमंग चंद्रवंशी, आदित्य सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रतिक विराट, मनोरंजन तिवारी, अंकित प्रियदर्शी, राकेश कुमार शर्मा, पवन सिंह, जिला मंत्री प्रियांशु श्रीवास्तव, अमलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राजन नैयर, रत्नेश नंदन, विकास तिवारी, डॉ. विकास, मनीष प्रभात सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी सोशल मीडिया संयोजक अरिहंत जैन ने दी. इस अवसर से पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के बीच सामंजस्य और उत्साह बढ़ने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है