नवोदय विद्यालय बिहिया से पासआउट पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ सम्मेलन
कड़ी ठंड के बावजूद 30 से भी अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न राज्यों से आकर कार्यक्रम में हुए शामिल
बिहिया.
बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 2025 का रंगारंग आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रभाष चंद्र राय एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में बेहतरीन साज-सजावट के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी. इसके अलावा वर्तमान छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा बेहतर रंगोली बनाने व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य, गायन व अन्य मोहक प्रस्तुति की गयी, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. सम्मेलन की पूर्व संध्या पर पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा विद्यालय परिसर में लगभग दो सौ की संख्या में पौधारोपण किया गया. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष अलग-अलग वर्षों में विद्यालय से पासआउट हो चुके छात्र सम्मेलन का आयोजन करते हैं और अन्य प्रदेशों से अपनी नौकरी और कार्य को छोड़कर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहिया पहुंचते हैं. इस वर्ष भी 1993 से 2000 के बीच विद्यालय से पासआउट हो चुके केंद्र व राज्य सरकारों के विभिन्न पदों पर पदस्थापित लगभग 30 से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रदेशों से बिहिया पहुंचे और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई, अनुशासन, कौशल युक्त शिक्षा, रोजगार उन्मुख कैरियर की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक अपने विचार और ज्ञान साझा किये. कार्यक्रम के दौरान पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय में अध्ययनरत 11वीं व 12वीं के छात्रों का सक्रिय योगदान रहा. मौके पर पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार के अलावा शिक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, नीरज कुमार, अजय कुमार, राज पांडे, राजेंद्र कुमार सिंह के अलावा छात्र शिवानी कुमारी, युवराज कुमार, संजीव कुमार, रचना कुमारी, मनोहर, पीयूष, अमृत, अमित, नंदिनी, प्रीति, सलोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.पूर्ववर्ती छात्रों में ये रहे शामिलनवोदय विद्यालय बिहिया से पासआउट व भारत के विभिन्न राज्यों में नौकरी या अन्य कार्य कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों में राघवेंद्र ओझा, रिचा ओझा, रवि अग्रवाल, सर्वेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अरूण कुमार, आनंद कुमार, विमल कुमार, अजीत सिंह, डॉ. हरेन्द्र ओझा, विक्रम कुमार, दीप्ति कुमारी, संदीप गोल्डी, सत्येन्द्र कुमार, उमेश कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार सिंह, पूनम कुमारी, श्याम बिहारी, बसु चंद, मधुमिता, डॉ. संजय कुमार, प्रियंका, जितेन्द्र कुमार, रिंकी कुमारी, पायल कुमारी, श्वेता कुमारी, दीपा, आभा कुमारी, अनु कुमारी, राजीव रंजन, गुड्डी कुमारी, श्रीकृष्णा रजक, सरिता कुमारी, प्रियंका, सोनम, संगीता, सोनम राज, मनोज कुमार, चंद्रभूषण, शिवकांत दुबे, प्रशांत कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजीत कुमारी समेत अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
