Arah News : बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर बुजुर्ग की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत
पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप बुधवार की शाम सब्जी खरीद कर घर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया.
आरा. पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप बुधवार की शाम सब्जी खरीद कर घर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. मृतक 65 वर्षीय राम रामायण साह भूलकुआं गांव निवासी थे और स्व. गया साह के पुत्र थे. घटना के समय वह अपने बेटे योगेंद्र साह के साथ बाइक से पीरो बाजार सब्जी खरीदने गये थे और वापस पैदल गांव लौट रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिवार ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया. मृतक के तीन पुत्र श्रीराम साह, योगेंद्र साह, नरेंद्र साह और एक पुत्री संतोखा देवी हैं. उनकी पत्नी सीतासुंदर देवी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है और सभी सदस्य रो-रोकर बुरी हालत में हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन व ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है. स्थानीय लोग भी सड़क पर सुरक्षित आवागमन की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं और दुर्घटना को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
