Aara News : स्वदेशी अपनाने का संकल्प घर घर दिलवाये जाने का निर्णय

भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में जिला कार्यालय बामपाली में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 11, 2025 10:38 PM

आरा. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में जिला कार्यालय बामपाली में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं विभिन्न स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं मंडल स्तर पर शिविर या स्टाल लगाकर स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. भोजपुर जिले में इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को आरा स्टेशन परिसर में स्टाल लगाकर की जायेगी. लोगों से संकल्प पत्र भरवाकर उन्हें देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग तथा घर-घर आत्मनिर्भरता के लिए कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने जोर दिया कि वर्ष 2047 तक देश को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना अनिवार्य है. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय, राजकुमार कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, महामंत्री संतोष चंद्रवंशी, लव पांडेय, श्रीभगवान सिंह, संजय कुमार सिंह, मधु मिश्रा, पंकज प्रभाकर, शालिनी सिंह, जीतू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है